नई दिल्ली; भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तावित किया है. CJI चंद्रचूड़ 11 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसको देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस संजीव खन्ना को अगले CJI के रूप में नामित किया है.
11 नवंबर को वर्तमान CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. न्यायमूर्ति खन्ना की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उनके नाम का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा गया है. केंद्र सरकार अगर CJI के प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो जस्टिस खन्ना का मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 6 माह का होगा. क्योंकि वह भी 13 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वरिष्ठता के क्रम में जस्टिस खन्ना सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद आते हैं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हरियाणा विधानसभा चुनाव मामला, 20 सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग
परंपरा के अनुसार, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी का नाम तभी प्रस्तावित करते हैं जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का अनुरोध किया जाता है. केंद्र सरकार ने 11 अक्टूबर को सीजेआई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम का सुझाव देने को कहा था. जिसके बाद उन्होंने जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा है.