नई दिल्ली; हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है, जिसमें 20 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई है. याचिका प्रिया मिश्रा और विकास बंसल द्वारा दायर की गई है, जिसमें EVM में संभावित गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है.
याचिका में कहा गया है कि मतदान के दिन इन 20 विधानसभा सीटों पर ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक चार्ज थीं, जबकि अन्य स्थानों पर बैटरियों का चार्ज स्तर 60 से 70 फीसदी तक रहा. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में इस कथित असमानता को लेकर चिंता व्यक्त की है. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह स्थिति चुनावी निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ईवीएम में अनियमितताओं के कारण हरियाणा विधानसभा का चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Results: हरियाणा में भाजपा को पूर्ण बहुमत, लेकिन यह 8 मंत्री चुनाव हारे
याचिका के माध्यम से शीर्ष अदालत से आग्रह किया गया है कि वह चुनाव आयोग को निर्देश दे कि इन सीटों पर दोबारा चुनाव कराए जाएं, ताकि वास्तविकता सामने आ सके. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष की कई शिकायत का भी हलावा दिया है.