चंडीगढ़; नायब सिंह सैनी आज बुधवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए. जिसके बाद पर्यवेक्षक के रूप में चंडीगढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के अगले सीएम के तौर पर सैनी के नाम का एलान किया. वह 17 अक्टूबर बुधवार को हरियाणा सीएम के रूप में शपथ लेगें. इसके साथ ही सैनी के नए मंत्रिमंडल को लेकर कयासों का दौर जारी है.
#WATCH चंडीगढ़: भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर समर्थकों ने नायब सिंह सैनी को मिठाई खिलाई। pic.twitter.com/6FaAG26D3E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
बता दें कि आज बुधवार को पंचकूला में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को जिम्मेदारी सौंपी थी. दोनों नेताओं की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. अब वह लगातार दूसकी बार हरियाणा के सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
क्या बोले नायब सिंह सैनी?
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास करते हुए बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस लाया है. उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया. हरियाणा सरकार भी पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कार्य करेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
बैठक को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की यह जीत विकास की गाथा की विजय है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो लगातार तीसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री चुन रही है. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर और फसलों की एमएसपी पर भी बात की.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फसलों की खरीद की है, जो कि अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है. अग्निवीर योजना को युवाओं के लिए सशक्तीकरण योजना है बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरियों का अवसर मिलेगा.