इस्लामाबाद; शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने आज बुधवार को समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन को जमकर सुनाया. एस. जयशंकर ने कहा कि हमे आतंकवाद, अलगावाद और कट्टरवाद से बचना होगा. यह विश्न शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि अच्छे रिश्ते बनाने के लिए भरोसा बहुत जरूरी है. अगर भरोसा नहीं तो कुछ भी नहीं है. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए चीन को भी नसीहत दी. जयशंकर ने कहा कि SCO के सदस्य देश एक दूसके के सम्मान व संप्रभु समानता का ध्यान रखें. इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी देश क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हुए उसे मान्यता दें.
अपने संबोधन में आगे विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने कहा कि SCO के सदस्य देशों के बीच सच्ची साझेदारी होनी चाहिए, न कि सिर्फ एकपक्षीय एजेंडा को आगे बढ़ाया जाए. भारतीय विदेश मंत्री ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) पर भी इशारों में निशाना साधा. इस पर उन्होंने कहा कि अगर हम सिर्फ चुनिंदा प्रथाओं को आगे बढ़ाएगें तो व्यापार और व्यापारिक मार्गों के क्षेत्र में SCO की प्रगति नहीं हो सकेगी.
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने एस जयशंकर से की भेंट
SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेगे से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से भेंट की. दोनों नेताओं की भेंट बुधवार सुबह 10.30 बजे इस्लामाबाद स्थित जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में हुई. इस दौरान पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें; पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद, जानिए क्या नया होने वाला है?
शाम 4 बजे पाकिस्तान से रवाना होंगे विदेश मंत्री
SCO शिखर सम्मेलन सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो गया है. बैठक संपन्न होने के बाद दोपहर 2.30 बजे लंच होगा. जिसके बाद शाम 4 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होंगे.