लखनऊ; उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. इन सीटों पर 13 नबंवर को वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर और कुंदरकी सीट का नाम शामिल है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी उप चुनाव होना है. लेकिन यहां फिलहाल उप चुनाव को टाल दिया गया है. जिसके चलते तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं. सपा के कई नेता उप चुनाव टलने की वजह को भाजपा का डर बता रहे हैं. हालांकि, इसके पीछे की असली वजह कुछ और ही है.
दरअसल, 2022 में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा के गोरखनाथ बाबा को हराया था. जिसके बाद गोरखनाथ बाबा ने हाई कोर्ट में अवधेश प्रसाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका डाली थी. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया था. अब इस पर सुनवाई होनी है. मामला कोर्ट में होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान नहीं किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. सपा समर्थक यह कहने लगे की चुनाव में हार की डर से भाजपा नहीं चाहती कि मिल्कीपुर में उपचुनाव हो. इसीलिए वोटिंग को टाला जा रहा है.
गोरखनाथ बाबा के वकील ने दिया जवाब
मामला सुर्खियों में आया तो गोरखनाथ बाबा के वकील रूद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा इसलिए नहीं की गई क्योंकि वहां को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में मेरे द्वारा इलेक्शन पिटीशन फाइल की गई थी. क्योंकि अवधेश प्रसाद जो मिल्कीपुर से विधानसभा का चुनाव जीते थे, उनके नामांकम में खामियां थीं.
यह भी पढ़ें: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का ऐलान, मिल्कीपुर को लेकर नहीं हुई घोषणा, जानिए वजह!
इसी को आधार बनाकर हमारे क्लाइंट गोरखनाथ बाबा द्वारा चुनावी याचिका डाली गई थी. वकील रूद्र विक्रम सिंह ने कहा कि क्योंकि अब अवधेश प्रसाद सांसद बन गए हैं. उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है. इसलिए अब इस याचिका को 1 या 2 दिन में वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि याचिका को वापस लेने के बाद हम लोग चुनाव आयोग से शीघ्र ही मिल्कीपुर में उपचुनाव कराने की मांग करेंगे.
गोरखनाथ बाबा पूर्व विधायक मिल्कीपुर के वकील ने दाखिल की गई याचिका को वापस लेने का किया ऐलान…
सुनिए पूरा बयान…
चुनाव आयोग अब मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव का ऐलान कर सकती है। pic.twitter.com/bvV1QVaolR
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 15, 2024