बहराइच; अभिनेता सलमान के करीबी पूर्व विधायक व मंत्री रहे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या करने के मामले में बहराइच का नाम सुर्खियों में आ गया है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को बहराइच से गिरफ्तार किया है. इन दोनों लोगों पर बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की मदद करने का आरोप है.
महाराष्ट्र में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा के निर्मल नगर में उनके बेटे के ऑफिस के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी “हरीश कुमार” बालकराम (23) और “अनुराग” को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव के रहने वाले हैं. बालकराम पुणे में स्क्रैप डीलर के तौर पर काम करता था. वह साजिश का हिस्सा था.
हरीश कुमार गंडारा का रहने वाला है. वह चार साल पूर्व मुंबई गया हुआ था, और वहां पर कबाड़ का काम शुरू कर दिया था. इसी के बुलाने पर धर्मराज मुंबई गया था. हरीश और अनुराग धर्मराज के ही रिश्तेदार हैं. अनुराग पहले पकड़े गए आरोपी धर्मराज का सगा छोटा भाई है. इसके अलावा यूपी एसटीएफ व मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि इन्हीं गांवों के दो लोगों के खातों में मुंबई से 50-50 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि, यह कौन लोग हैं जिनके खातों में पैसे आए हैं, अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढें: बहराइच हिंसा पर सीएम योगी सख्त; बोले- ‘दोषियों को चुकानी पड़ेगी कीमत’
पुलिस अभी अधिकारीक तौर पर खुलासा नहीं कर रही है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि जिन लोगों के अकाउंट में पैसे आए हैं उनको या उनके परिवार के लोगों को भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके अलावा अन्य तमाम पहलुओं पर मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ द्वारा इस मामले में निरंतर जांच की जा रही है.