लखनऊ; यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज मंगलवार को ऐलान हो सकता है. दोपहर 3.30 बजे प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी में जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, वहां भी वोटिंग की तारीख निर्धारित की जा सकती है.
पहले कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो सकते हैं. हालांकि, तब चुनाव आयोग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी. 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ गए हैं. अब महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर आज मंगलवार (15 अक्टूबर) दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा की जाएगी.
यूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
यूपी की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर और कुंदरकी का नाम शामिल है. 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कुंदरकी और कटेहरी विधानसभा सीटें सपा ने जीता था. वहीं बाकी बची 5 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कब्जा जमाना था.
सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
सपा ने जिन 6 सीटों पर अपने प्रयाशियों के नामों का ऐलान किया है उनमें करहल, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मिल्कीपुर और मझंवा विधानसभा सीट का नाम शामिल है. अखिलेश यादव ने करहल से जहां अपने परिवार के सदस्य व लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं, मिल्कीपुर से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी प्रकार से कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया गया है. वहीं, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉ ज्योति बिंद सपा से सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी.
भाजपा ने अभी नहीं खोले पत्ते
यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अभी भाजपा ने पत्ते नहीं खोले हैं. सीएम योगी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक की थी. कहा जा रहा है कि इस दौरान संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई थी. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव से पहले UP में बढ़ा NDA का जनाधार!, सपा-कांग्रेस को झटका, जानिए क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े
सपा-कांग्रेस का जारी रहेगा गठबंधन?
समाजवादी पार्टी ने उप चुनाव वाली 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. कहा जा रहा है कि बाकि 4 सीटों पर सपा और कांग्रेस दोनों दल रणनीति बनाकर चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दो दिनों पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहने की बात दोहराई थी.