बहराइच; जिले के महराजगंज कस्बे में देवी प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल नाम के एक युवक की जान चली गई थी. भारी आक्रोश और तनावपूर्ण माहौल के बीच, आज सोमवार की शाम मृतक युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया. महसी विधानमसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रविवार को माता जी की प्रतिमा का विसर्जन करने को लेकर यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा में गीत बज रहा था. तभी एक व्यक्ति आया और उसने डीजे की लीड निकाल दी. उन्होंने कहा कि गलती लीड निकाने वाले शख्स की थी. लेकिन पुलिस ने हिंदुओं पर ही लाठीचार्ज कर दिया. जबकि पुलिस को लीड निकालने वाले को हिरासत में लेना था.
विधायक सुरेश्नर सिंह ने बताया कि यह घटना होने क बाद मोहम्मद हमीद के लड़का मृतक रामगोपाल को अपने घर घसीटकर ले गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही उसने पैर के नाखूनों को भी उखाड़ लिया. विधायक ने आगे बताया कि रामगोपाल का भाई दूसरे के घर से घुसकर उसका शव उठाकर लाया. जबकि पुलिस घर के अंदर तक नहीं गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें; बहराइच हिंसा पर सीएम योगी सख्त; बोले- ‘दोषियों को चुकानी पड़ेगी कीमत’
एक्शन में योगी सरकार
सीएम योगी बहराइच की घटना को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे कताई नहीं बख्शा जाएगा. फिलहाल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच में हैं. साथ ही गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता भी बहराइत की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया जा चुका है. साथ ही बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.