कौशाम्बी- जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ है. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थर से जमकर पथराव किया. जिससे कई लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं पथराव के दौरान कुछ लोगों ने यात्रा में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता भी की.
एक तरफ बहराइच में चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है कि वहीं दूसरी तरफ एक और घटना सामने आई है. ये घटना है कौशाम्बी जिले के बलीपुर नारा गांव की. जहां पर बहराइच की तरह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. आरोप ये है कि चबूतरे पर गुलाल पड़ने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल हुए लोगों के ऊपर जमकर पथराव किया और साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. इस घटना के दौरान कई महिलाओं समेत 7 लोगों को गहरी चोट आई है. इन घायल लोगों में दूसरे पक्ष के लोग भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बात दें, बलीपुर नारा गांव में नवरात्रि में दुर्गा पूजा के बाद बीते शनिवार को माता के भक्त प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे थे. नाच-कूद के साथ अबीर-गुलाल भी उड़ाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में पड़े एक धार्मिक चबूतरे पर भी गुलाल पड़ गया, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग इस चीज का विरोध करने लगे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग विरोध के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिए. तभी एक श्रद्धालु ने फोन छीनने की कोशिश की तो बात बढ़ गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग छतों से पथराव करने लगे और साथ ही कुछ लोग तलवार और लठियों के साथ हमला कर दिए. जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इतना ही यात्रा में मौजूद महिलाओं के साथ भी दूसरे पक्ष के लोगों ने बदसलूकी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. इस घटना के दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए.
गांव के मंदीप पुत्र दिनेश की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई.
ये भी पढ़ें: यूपी: फर्जी पुलिसवाला बन उतरवा दिए कपड़े, फिर की ये डिमांड…जाने आखिर क्या है पूरा मामला