बहराइच: जिले में प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर हुई फायरिंग से एक युवक की जान चली गई. जिसके बाद बहराइच में हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. स्थानीय प्रशासन से मामला न संभलने पर सीएम योगी ने गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को लखनऊ से बहराइच भेजा है. दोनों अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. कहा जा रहा है कि मुख्य सचिन मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार भी बहराइच जा सकते हैं.
कई प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने 10 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थिति पर नियंत्रित प्राप्त करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश स्वयं सड़कों पर उतर आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर प्रदर्शनकारियों को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
पिस्तौल लेकर बहराइच में सड़क पर क़ानून व्यवस्था सँभालने उतरे STF चीफ़ और ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश pic.twitter.com/rqUtKqrrYA
— पंकज झा (@pankajjha_) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: बहराइच में इंटरनेट बंद…बवाल जारी, सीएम योगी ने DGP को दिए यह निर्देश!
यह भी पढ़ें: बहराइच: प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव के बाद फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, कई घायल
बुलाया गया अतिरिक्त फोर्स
हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए 6 कंपनी पीएसी बुलाई गई है. साथ ही हिंसा प्रभावित क्षेत्र महसी और महराजगंज में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी दाग रही है. उधर, एसपी वृंदा शुक्ला मृतक रामगोपाल के परिजनों को शव के अंतिम संस्कार करने के लिए समझाने में जुटी हुई हैं. मृतक के परिजन अपने मांगों पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पीड़ित परिजनों की मांग है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दी जाए.