नई दिल्ली; गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है. चिराग पासवान के साथ अब 33 सुरक्षा गार्ड रहेंगे. गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. उन्हें पहले वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. अब उन्हें सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा देगी.
दरअसल विशिष्ट व्यक्तियों में शामिल चिराग पासवान के ऊपर खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. चिराग पासवान बिहार के जमुई से सांसद हैं. एसपीजी कैटेगरी की सुरक्षा के बाद जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा सबसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा है. इसमें सीआरपीएफ कमांडो के साथ 55 कर्मी शामिल होते हैं. बता दें कि चिराग पासवान इस समय झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
गृह मंत्रालय द्वारा मीडिया में दी गई जानकारी के मुताबिक जिनकी जान पर गंभीर खतरा बना रहता है, उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाती है. मंत्रालय समय-समय पर इसकी समीक्षा करता है. भारत सरकार मुख्य रूप से चार कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करती है. जेड प्लस कैटेगरी में कुल 36 जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं.
यह भी पढें: यूपी पर दिल्ली में हुआ मंथन, अमित शाह, योगी समेत हुए दिग्गज नेता शामिल
जेड कैटेगरी में 22 जवान सुरक्षा के लिए उपलब्ध रहते हैं. वाई कैटेगरी में 11 जवान और एक्स कैटेगरी में दो सुरक्षा जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं. बात दें कि 10 स्टैटिक गार्ड भी चिराग पासवान के घर पर मौजूद रहेंगे. इन सब के अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो भी मौजूद रहेंगे.