बहराइच: जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर हुई फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई है. जिसके चलते महसी तहसील क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित लोग शव लेकर तहसील मुख्यालय की ओर जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. कुछ जगह जमकर बवाल के साथ आगजनी की भी घटानाएं सामने आई हैं. पीएसी की 6 कंपनियों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुलाया गया है. साथ ही बहराइच जिले के हिंसा प्रभावित महसी, महराजगंज आदि क्षेत्रों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
महसी के महराजगंज क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/KRJxPmAwnL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
सीएम योगी ने बहराइच में जारी हिंसा को देखते हुए, डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना से संबंधित पूरी जानकारी ली. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ से अधिकारियों को भेजने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि इस सांप्रदायिक हिंसा में 1 युवक की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: बहराइच: प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव के बाद फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, कई घायल
स्थिति नियंत्रित करने में जुटी फोर्स
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही पीएसी की 6 कंपनियों को मौके पर बुलाया गया है. विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा रहा है. डीएम, एसपी सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच डीएम मोनिका रानी ने कहा, “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं…” https://t.co/w2bJ3UguCy pic.twitter.com/4hth8Tq0Sy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024