लखनऊ; सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गाँव से प्रेमी-प्रेमिका घर छोड़ कर भाग निकले. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित हाल में शनिवार को प्रेमी युगल अचेत अवस्था में मिले थे. जीआरपी पुलिस ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गाँव से प्रेमी-प्रेमिका साथ जीने मरने की कसमें खाकर घर से निकल पड़े. शनिवार की देर रात दोनों युगल प्रेमी अचेत अवस्था में राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मिले थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, जीआरपी पुलिस ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने दोनों की पहचान सुल्तानपुर जिले के रहने वाले किशोर और किशोरी के रूप में की है.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से सुल्तानपुर जिले के रहने वाले एक किसान की बेटी (15) कक्षा 12 की छात्रा थी. छात्रा शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे पढ़ने के लिए घर से निकली थी. छात्रा फैजाबाद जिले के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. किशोरी जब देर शाम तक घर नहीं आई तो परिजनों ने हलियापुर थाने में गांव के ही रहने वाले किशोर के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित हाल के अंदर युवक व युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले थे. दोनों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों नें सल्फास खा कर जान दी है. मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई कि जा रही है.