बिजनौर; जिले के नगीना थाना अंतर्गत गांव रापुरदास पटपड़ा में स्थित जाहरवीर मन्दिर के अन्दर रखे धार्मिक ग्रंथ को जलाया गया. ग्रामीणों में फूटा गुस्सा. ग्रामीणों ने पुलिस से दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आप को बात दें कि कल बीती रात रविवार को बिजनौर जिले के नगीना थाना अंतर्गत गांव रापुरदास पटपड़ा में स्थित जाहरवीर मन्दिर के अन्दर रखे धार्मिक ग्रंथ को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जला दिया गया था. इसकी जानकारी मन्दिर के पुजारी यादराम सैनी को उस समय लगी जब वह आज सोमवार की भोर मन्दिर के अंदर पूजा करने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर से धार्मिक ग्रंथ गायब हैं. उन्होंने इस कि सूचना तत्काल ग्रामीण वासियों को दी और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया.
मौके पर पहुंची पुलिस नें जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि मंदिर से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित एक बगिया के अंदर मंदिर से गायब धार्मिक ग्रंथ जले पड़े हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है, कि किसी ने साैहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से इस घटना को रात्रि में अजांम दिया है. पुजारी रामदास सैनी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने मौके पर पहुंच कर पुजारी व ग्रामीणों से जानकारी ली तथा थाना पुलिस को मामले के शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.