दिल्ली- आज सुबह-सुबह एयर इंडिया के विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान में बम होने की खबर मिली. ये विमान मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा था. बम की खबर मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
बात दें, सोमवार यानि आज सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया और यहां के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए प्लेन की जांच की जा रही है.
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. न्यूयॉर्क जा रही इस फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी अपना बयान जारी करते हुए बताया “एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इस वक्त विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर मौजूद है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जांच जारी है.”
वहीं बीते अगस्त के महीने में भी मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर “विमान में बम है” लिखा हुआ मिला था. इस विमान में लगभग 135 यात्री मौजूद थे. जिसके बाद इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. हालांकि, जांच के बाद ये धमकी झूठी साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या; मुंबई पुलिस ने किया हरियाणा और UP पुलिस से संपर्क, दो शूटर निकले बहराइच के!