तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जहां 11 अक्टूबर की शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना चेन्नई से 46 किलोमीटर दूर कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई. रात 8:30 बजे हुए इस हादसे में ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक कोच व पर्सनल वैन में आग लग गई. ट्रेन में कुल 1360 यात्री सवार थे.
#WATCH तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/Drkna2QtN5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
साउथ रेलवे के अनुसार, बागमती एक्सप्रेस की स्पीड उस समय 75 किमी/घंटा थी. रेलवे ने बताया कि रात 8:27 बजे पोन्नेरी स्टेशन को पार करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था. लेकिन कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को अचानक जोर का झटका लगा.
इस झटके के बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई, जहां पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी. बागमती एक्सप्रेस इससे टकरा गई. रेलवे जांच कर रहा है कि ट्रेन लूपलाइन पर कैसे पहुंची.
#WATCH तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: बारिश के कारण कवरप्पेट्टई दुर्घटनास्थल पर मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ, जहां कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य में लगभग… pic.twitter.com/MoYc3kYs7U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि सरकार राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटी हुई है. घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों की मदद और उनकी आगे की यात्रा के लिए एक अलग टीम बनाई गई है.
डिप्टी मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बताया, “हमने व्यक्तिगत रूप से उन यात्रियों से मुलाकात की जो दुर्घटना में घायल हुए थे. सभी का स्टेनली अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमने डीन से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली है और तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर से यात्रियों के Accommodation के बारे में भी जानकारी ली है.”
ये भी पढ़ें: देशभर में दशहरे का धूम; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना कैंट में की शस्त्र पूजा