दार्जिलिंग: देशभर में आज दशहरा मनाया जा रहा है. विजयादशमी पर शस्त्र पूजा का आयोजन होता है, इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जवानों के साथ त्योहार मनाने पहुंचे. सुकना कैंट में रक्षा मंत्री ने पहले अस्त्र-शस्त्र की पूजा की और फिर वहां मौजूद जवानों को तिलक लगाया.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh performs Shastra Puja at Sukna Cantt in Darjeeling, West Bengal on #VijayaDashami pic.twitter.com/70tppPXZyB
— ANI (@ANI) October 12, 2024
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों और शस्त्रों दोनों की पूजा की जाती है. ऐसा लग सकता है कि लोहे और लकड़ी से बनी चीजों की पूजा करने का क्या औचित्य है? लेकिन वास्तव में, यह हमारी विशाल सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जिसमें हम किसी भी वस्तु का उपयोग करने से पहले और बाद में उसके प्रति आभार व्यक्त करते हैं.”
#WATCH पश्चिम बंगाल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों और शस्त्रों दोनों की पूजा की जाती है। ऐसा लग सकता है कि लोहे और लकड़ी से बनी चीजों की पूजा करने का क्या औचित्य है? लेकिन वास्तव… pic.twitter.com/C6U4Sh9Z6U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
उन्होंने कहा कि लोहे और लकड़ी से बनी चीजों की पूजा उस परंपरा का प्रतीक है, जिसमें हम किसी वस्तु के इस्तेमाल से पहले और बाद में उसके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. यह दर्शाता है कि आवश्यकता पड़ने पर शस्त्रों का पूरी ताकत से प्रयोग किया जा सकता है.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh applies ’tilak’ on the forehead of jawans at Sukna Cantt in Darjeeling, West Bengal. He is here to celebrate #VijayaDashami with Army soldiers. pic.twitter.com/mBuW4L7LuF
— ANI (@ANI) October 12, 2024
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश पर पहले हमला नहीं किया है. “हमें किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हमने युद्ध तभी लड़ा है, जब किसी देश ने हमारी अखंडता और संप्रभुता का अनादर किया हो.”
इधर, देशभर में कोलकाता, मैसूर, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है. शाम तक रावण दहन होगा और दुर्गा पंडालों में रखी गई देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विजयादशमी पर रावण दहन की तैयारियां तेज; नोएडा में रावण का 100 फुट का पुतला तैयार