मुरादाबाद ; पकबड़ा थाना क्षेत्र में आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता को ट्रक चालक ने कुचलने कि कोशिश कि बात दें कि गुरुवार को एक ट्रक चालक चालक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व पदाधिकारी को कुचलने कि नियत से उनके ऊपर ट्रक चढ़ने कि कोशिश की. तो वह जान बचाने के लिए ट्रक के बोनट पर चढ़ गए. वह बार-बार चालक को रुकने के लिए कह रहा थे, लेकिन चालक ट्रक रोकने के लिए तैयार नहीं था. इस दौरान एक राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल दिया. इधर, आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी ने किसी तरह पुलिस को फोन किया, जिसके बाद आगे चलकर ट्रक को रोक लिया गया. पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है.
संघ के पूर्व नगर कार्यवाहक जयवर्धन सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी हाईवे पर पीछे से एक हाई स्पीड ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. जयवर्धन ने आगे बढ़कर ट्रक रुकवाया और कार से उतरकर ट्रक चालक से बात करने के लिए आगे बढ़े. जयवर्धन ने बताया कि जब मैं ट्रक के सामने चालक से बात करने गया तो चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया. जयवर्धन खुद को बचाते हुए ट्रक के बोनट से लटक गए. इसके बाद भी ट्रक चालक नहीं रुका और स्पीड बढ़ा दी.
यह भी पढें: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश समीर व सलीम को पुलिस ने किया लंगड़ा, आरोपी रोते हुए बोले अब कभी ऐसा नहीं करेंगे
जयवर्धन किसी तरह ट्रक के बोनट से लटके रहे. इधर ट्रक चालक स्पीड बढ़ाता ही गया. लगभग 5 किलोमीटर तक चालक ट्रक दौड़ाता रहा और जयवर्धन लटके रहे. इस बीच किसी राहगीर ने यह देखा तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल कर दिया. कुछ ही देर में यह वाक्या चर्चा का विषय बन गया. ट्रक से लटके जयवर्धन ने किसी तरह से पुलिस को फोन किया. सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई और ट्रक का पीछा कर उसे रोका लिया . इसके बाद जयवर्धन ट्रक के बोनट से नीचे उतरे. पुलिस ने तत्काल ट्रक चालक और उसके हेल्पर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनके साथ पूछताछ कर रही है.