गंगटोक; रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन के दौरे पर आज सिक्किम पहुंच रहे हैं. राजधानी गंगतोक में पहली बार हो रहे इस सम्मेलन का उद्देश्य महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों और रक्षा तैयारियों पर विचार-विमर्श करना है. तेजी से बदल रहे सुरक्षा माहौल में संचालनगत तैयारियां बढ़ाना है. साथ ही वह ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे और शस्त्र पूजा में भी हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज सिक्किम पहुचेंगे और 12 अक्टूबर को लौटेंगे. वो भारतीय सेना की गंगटोक में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य महत्वपूर्ण रक्षा तैयारियों पर चर्चा करना और तेजी से विकसित हो रहे सुरक्षा माहौल में परिचालन तत्परता को बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Results: हरियाणा में भाजपा को पूर्ण बहुमत, लेकिन यह 8 मंत्री चुनाव हारे
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज प्रेरणा स्थल का उद्घाटन भी करेंगे. यह स्मारक उन 22 बहादुर सैनिकों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने 3-4 अक्टूबर, 2023 को सिक्किम में आई विनाशकारी तीस्ता बाढ़ में अपनी जान गंवा दी थी. राजनाथ सिंह 12 अक्टूबर को पारंपरिक शस्त्र पूजा में हिस्सा लेंगे.