लखनऊ: आज जय प्रकाश नारायण की जयंती है. UP में इसे लेकर सियासी उठापटक फिर दिखाई पड़ी है. कल देर रात सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित JPNIC में एंट्री नहीं मिलने पर जोरदार हंगामा हुआ. उन्होंने अंदर जाने पर अडिग रहते हुए विरोध जताया. आज लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक पत्र जारी कर बताया कि JPNIC में जाना सुरक्षित नहीं है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवेश रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है.
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मुझे अंदर जाने से रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ पुलिस ने JPNIC को भारी बैरिकेडिंग से ढक दिया है ताकि कोई गेट तक न पहुंच सके। इस बीच, JPNIC के गेट पर सपा ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, “जय प्रकाश नारायण को शत-शत नमन।”
ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल
श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवारभाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है।
भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की… pic.twitter.com/kYaHiX1B1n
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024
वहीं आज जारी LDA ने अपने पत्र में लिखा है, “JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब फैली हुई है. बारिश के कारण वहां कीड़े होने की संभावना भी है. सपा प्रमुख को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए उनके लिए वहां जाना और प्रतिमा पर माल्यार्पण करना सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है.”
ये भी पढ़ें: UP: बिजली विभाग की लापरवाही,भेजा 1.9 लाख का बिल, परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान