मसूरी; देश के अलग-अलग हिस्सों से खाने में थूक और मूत्र मिला कर ग्राहकों को परोसने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड से फिर आई है. पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मसूरी से है. जहां पर एक दुकानदार चाय में थूक कर लोगों को चाय पिला रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मसूरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि देहरादून के रहने वाले हिमांशु बिश्नोई ने मसूरी कोतवाली में दी गई शिकायत में बताया है, कि वह मसूरी लाइब्रेरी चौक (गाँधी चौक) पर सुबह गए थे. वहाँ के व्यू प्वॉइंट पर बहुत सारे पर्यटक खड़े थे. उसी चौक पर एक रेहड़ी पर दो लड़के लोगों को चाय, मैगी, बंद मक्खन आदि बेच रहे थे. हिमांशु ने आगे बताया कि उन्होंने भी दुकानदार से चाय माँगी. इस दौरान वे सुहाने मौसम और आसपास का वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि चाय बनाने वाला लड़का बर्तन में थूक रहा था. बर्तन में उसका थूकते हुए वीडियो रिकॉर्ड हो गया. इसके बाद हिमांशु ने दोनों लड़कों को टोका तो वे उनके साथ गाली-गलौच और मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद, हिमांशु थाने जाकर शिकायत की.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चाय के बर्तन पर थूककर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में दर्ज मुकदमे के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों ही अभियुक्त नौशाद अली और हसन अली उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर (खतौली) के रहने वाले हैं. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल नए कानून BNS धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे. अब पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद अली और हसन अली से इस करतूत के पीछे उनके मकसद और अन्य तरह की जानकारी एकत्र कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुटी हैं.