उज्जैन- कालों के काल महाकाल की नगरी में एक संदिग्ध महिला पकड़ी गई है. वहीं पूछताछ के दौरान इस महिला के पास से इस्लामिक किताबें, हिजाब और 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. शक होने पर जब पुलिस ने इस महिला से पूछताछ करने की सोची, उसी वक्त इस महिला ने सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की.
बात दें, कि राजस्थान के हनुमानगढ़ी में मिले महाकालेश्वर मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पत्र के बाद से यहां भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मंदिर की ओर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. इसी क्रम में बुधवार की दोपहर सुरक्षा कर्मियों की नजर एक महिला पर पड़ी. यह महिला मुस्लिम वेश भूषा में थी. ऐसे में महिला को रोककर पूछताछ की गई.
पुलिस के मुताबिक कई दौर की पूछताछ के बाद भी इस महिला ने अब तक महाकाल लोक आने का उद्देश्य नहीं बताया है. महिला से जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मंजू परमार बताया है. पूछताछ के दौरान ही जब उसका बैग चेक किया गया तो उसके बैग से 5 अलग-अलग महिलाओं के आधार कार्ड मिले हैं. इतना ही नहीं उसके बैग से स्लामिक साहित्य एवं अन्य दस्तावेजों के साथ ही एक हिजाब भी मिला है.
उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि कई बार पूछताछ के बाद भी महिला ने महाकाल नगरी में आने के उद्देश्य के विषय में कुछ खास नही बताया है. हालांकि इस पूछताछ में कई ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे किसी बड़ी साजिश की आशंका जाहीर हो रही है. पुलिस को ये भी शक है की ये महिला अकेले नहीं आई है बल्कि इसके साथ और भी साथी हो सकते हैं. इसलिए पुलिस अब मंदिर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी की मदद से मामले जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: UP: बिजली विभाग की लापरवाही,भेजा 1.9 लाख का बिल, परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान