वाराणसी; आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर एक ढाबे के पास हाईवे पर खड़े डंपर में विंध्याचल से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पीछे से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
प्रयागराज राजमार्ग पर मिर्जामुराद बिहड़ा गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार कार डंफर के पीछे टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कार में सवार 12 साल का बालक बाल-बाल बच गया है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वाराणसी जिले के कछवा रोड पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहाड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ. गुरुवार की भोर में मॉर्निंग वॉक करने वालों ने देखा कि एक डंपर में कार फंसी है. उसमें लोग घायल फंसे हैं, कार में पांच लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक कार की टक्कर लगने से घटनास्थल से डंपर 100 मीटर दूर जा चुका था. इसी दौरान लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायल को निकलवाने के साथ एंबुलेंस बुलाकर ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया. जिसमें चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं एक 12 साल का बच्चा घायल है. घटना के बाद डंपर चालक क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों की पहचान की है.
दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट कर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने हादसे में घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़े: बिजनौर: एक बार फिर टला बड़ा ट्रेन हादसा, अब पत्थर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश!
हादसे में मृतकों के नाम- फूल केसरी देवी (55), दीपक कुमार पांडेय (35), दीपमाला पांडेय पत्नी दीपक पांडेय (32) व एक अन्य शामिल है. वहीं, घायल शिवांश पांडेय (12) पुत्र दीपक पांडेय को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.