उन्नाव- उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव से बड़ी खबर सामने आई है. जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. यहां पर बिजली विभाग की ओर से एक युवक को 1.9 लाख का बिजली का बिल भेजा गया. जिसे देख युवक परेशान हो गया और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
दरअसल अचलगंज थानाक्षेत्र के कुशलपुर गांव निवासी शुभम को सितंबर में बिजली विभाग की ओर से 1 लाख से अधिक का बिल भेजा गया था. इसके बाद एक बार फिर अक्टूबर में 8 हजार से ज्यादा का बिल उसे भेजा गया. जिससे वह परेशान रहने लगा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं शुभम के परिजनों का आरोप है कि बार- बार ज्यादा बिल आ जाने से शुभम परेशान हो गया था जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी.
अब इस मामले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्शन लेते हुए तीन अफसरों को निलंबित कर दिया और केस भी दर्ज करवाने का आदेश दिया है. वहीं परिवार का ये भी आरोप है कि सितंबर में बिजली विभाग की ओर से 1 लाख से अधिक का बिल भेजा गया था. जबकि मृतक के घर में दो बल्ब, एक टीवी और एक पंखे के अलावा कोई और अन्य बिजली के उपकरण नहीं है, जिससे इतना बिल आ सके. मृतक शुभम ने किसी तरह मजदूरी करके अधिकारियों के चक्कर लगाकर 16337 रुपये जमा किये थे. इसके बाद एक बार फिर इस महीने यानि अक्टूबर में बढ़ा हुआ बिल देखकर परेशान हो गया और उसने अपनी जान दे दी.
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एसडीओ रवि यादव, जेई आशीष सिंह पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ अधिशासी अभियंता सूर्योदय कुमार वर्मा पर भी केस दर्ज होगा.
यह भी पढ़ें: UP: नाजिम, कासिम और इनायत ने मुंडवाया तीन हिन्दू बच्चों के सिर, फिर कालिक पोत पूरे गाँव में घुमाया