गोंडा; जिले में मां दुर्गा की पट्टी खोलने के बाद आतिशबाजी पर दो वर्ग आपस में भिड़ गए. इसके बाद मामला तेजी से बढ़ गया, और ईंट-पत्थर चलने लगे. दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी.
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर गोंडा जिले के मसकनवा कस्बे में दुर्गा पूजा सप्तमी, के बाद मां दुर्गा की पट्टी खोलने के बाद आतिशबाजी को लेकर दो वर्गों में कहासुनी हो गई. बातों ही बातों में दो पक्षों में मारपीट की की नौबत आ गई. इसके बाद मामला तेजी से बढ़ गया, और ईंट-पत्थर चलने लगे. दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मौके की नज़ाकत को देखते हुए पुलिस को सूचना दी.
मौके पर एसओ कृष्ण गोपाल राय व चौकी प्रभारी मसकनवा तेज नारायण गुप्ता पहुंच कर लोगों को शांत कराने लगे. मामला बढ़ता देख लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं. पूरे कस्बे में भगदड़ मच गयी और अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, एसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत, एडीएम, एसडीएम, कई सीओ सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्गा पूजा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घटना के दोषियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर डट गए.
यह भी पढ़ें: अष्टमी पर देवीपाटन पीठ में CM योगी ने की मां पाटेश्वरी की आराधना; मंदिर में मौजूद बच्चों को भी दुलारा
डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल के काफी देर तक समझाने के बाद दुर्गा पूजा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता शांत हुए. समिति के सदस्यों और घायलों को डीएम और एसपी थाने ले गये. एसपी का कहना है, कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.