बहराइच- उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां पर तीन बच्चों को चोरी के शक में उनके सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिक पोत दी गई. इतना ही उनको बुरी तरह से मारा और पीट भी गया. मासूम बच्चे उन दरिंदों के सामने गुहार लगाते रहे लेकिन उन दरिंदों ने उनकी एक न सुनी.
दरअसल बहराइच में उस वक्त बवाल मच गया, जब वहां के तीन दलित बच्चों को चोरी के शक में मुर्गी फार्म ले जाया गया. वहां ले जाकर उन बच्चों के सिर मुंडवा कर उनके चेहरे पर कालिक पोत दी गई. इतना ही नहीं कालिक के बाद उनके चेहरे पर चोर लिखकर उन मासूमों के हाथ और पैर भी बांध दिए. फिर उन मासूमों को बुरी तरह पीटा. पीटने के बाद उन मासूम बच्चों को दरिंदों ने पुरे गांव में घुमाया. लेकिन किसी भी गांव वाले के ये हिम्मत नहीं हुई की उन दरिंदों से मासूम बच्चों को बचा सके.
बात दें, ये मामला नानपारा के ताजपुर टेडिया गांव का है. जहां पर तीन दरिंदों ने मासूम बच्चों के साथ इस हैवानियत को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस के पास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कार्यवाही जारी है.
पुलिस ने बताया, ताजपुर टेडिया गांव के रहने वाले नाजिम के फार्म हाउस से गेहूं और गंडासा चोरी हो गया था. जिसके बाद उसने अपने दोस्त कासिम और इनायत को फार्म हाउस पर बुलाया और चोरी के शक में गांव के 3 बच्चों को जबरदस्ती उठाकर फार्म हाउस ले आए. उसके बाद वहां लाकर उन बच्चों को बहुत पीटा. फिर तीनों के हाथ रस्सी से बांध दिए. फिर गंजा कर मुह पर कालिक पोत पूरे गांव में घुमाया.
इस बात की सूचना जब मासूमों के घरवालों को हुई, तब वह फार्म हाउस पहुंचे और दरिंदों के हाथ-पैर जोड़कर अपने बच्चों को उनके पास से लेकर आए. इन बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है. वहीं, नानपारा के CO ने बताया- परिजनों की शिकायत पर SC-ST में मुकदमा दर्ज किया गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बिजनौर: एक बार फिर टला बड़ा ट्रेन हादसा, अब पत्थर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश!