आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक खबर सामने आई है. यहां दो भाइयों की हत्या फावड़े से कर दी गई. इस दौरान जो भी बीच में आया उस पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. इस घटना की साजिश बीते आठ दिनों से चल रही थी. इस दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार को धमकाना शुरू कर दिया.
आगरा के खंदाैली के गांव गुढ़ा में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई. गांव गुढ़ा में मंगलवार की सुबह खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में रघुवीर और उसके भाई सत्यपाल सिंह की कुल्हाड़ी और फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने रघुवीर की पत्नी सरोज और बेटे देवानंद पर भी हमला बोला. इस घटना के बाद दो लोग बीते बुधवार को गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव गुढ़ा में मंगलवार की सुबह खेत में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी और फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अनिल ने बेताल सिंह, उसकी पत्नी किताबश्री, बेटे राहुल, सत्यप्रकाश, सतेंद्र भतीजे कृष्णा और मित्र थान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं देर मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया और पूरे गांव में पुलिस को तैनात किया गया है.
वहीं मृतक सत्यपाल के बेटे धर्मवीर ने बताया की हमला कब और कैसे करना है, इसकी पूरी तैयारी आरोपियों ने पहले से कर ली थी. आरोपी परिवार ने अपने घर के पास बंधे पशुओं को भी हटा दिया था. इतना ही नहीं आरोपी इस घटना के पहले ही कुल्हाड़ी और फावड़े लेकर आए थे. घटना के साथ ही आरोपी देवानंद के बेटे दीपक को भी जान से मारना चाहते थे. अगर वो वहां से जाता नहीं तो आरोपी उसे भी मार डालते. आरोपी बेताल और उसके परिवार ने उसका पीछा भी किया था, लेकिन पकड़ नहीं सके.
बुधवार को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी. जिसके बाद नामजद आरोपी थान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. पूरे गांव में पुलिस तैनात है, अगर फिर पीड़ित परिवार को धमकी दी गई, तो आरोपी परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी सपा, प्रदेश भर में मिले सिर्फ 8,198 वोट