लखनऊ; यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर, समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. माना जा रहा है कि अब झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ, यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में सपा ने अपने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
सपा ने जिन 6 सीटों पर अपने प्रयाशियों के नामों का ऐलान किया है उनमें करहल, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मिल्कीपुर और मझंवा विधानसभा सीट का नाम शामिल है. अखिलेश यादव ने करहल से जहां अपने परिवार के सदस्य व लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. वहीं, मिल्कीपुर से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी प्रकार से कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया गया है. वहीं, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉ ज्योति बिंद सपा से सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 9, 2024
उपचुनाव वाली 10 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाली सपा ने, बची 4 सीटों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि इन सीटों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव शीघ्र ही कोई निर्णय लेंगे. यह भी संभव है कि बची 4 सीटें सपा अपने गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस पार्टी को दे सकती है. क्योंकि इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सपा के सामने 5 सीटों पर उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.
2024 के लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन को अप्रत्याशित जीत मिली थी. दोनों दल लोकसभा चुनाव में मिली जीत की लय को विधानसभा उप चुनाव व 2027 विधानसभा चुनाव तक करकरार रखना चाहते हैं. यही वजह है कि सपा और कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे के साथ गठबंधन जारी रखना चाहते हैं.