नई दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बड़ी जीत के बाद आज गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने CM नायब सिंह सैनी को शानदार जीत के लिए बधाई दी. राज्य में 8 अक्टूबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं. यह नतीजे पिछले 2 विधानसभा चुनाव परिणाम की अपेक्षा अधिक बेहतर हैं.
CM सैनी पीएम और गृह मंत्री से भी कर सकते हैं मुलाकात
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के दौरान हरियाणा के संभावित मंत्रिमंडल पर भी चर्चा हो सकती है.
भाजपा ने पिछले दो चुनावों का तोड़ा रिकॉर्ड
भाजपा ने लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई है. 2014 में प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी थी तो पार्टी ने 47 विधानसभा की सीटें जीती थीं. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का ग्राफ थोड़ा गिरा. 2014 में 47 विधानसभा सीटें जीतने वाली भाजपा 2019 में 40 सीटों पर आ गई. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के सहयोग से भाजपा ने लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई.
हालांकि, 2024 के विधानसभा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. बीजेपी ने अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए अबकी बार 48 सीटें जीतीं हैं. अब हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ संभावित मंत्रिमंडल पर भी चर्चा कर सकते हैं.