लखनऊ: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम आ चुका है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वहीं ,जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी ने 29 सीटें जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन भाजपा की इस जीत में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा है. हरियाणा की जिन 14 विधानसभा सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार किया था, उनमें से 9 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, जम्मू-कश्मीर की 4 विधानसभा सीटों पर सीएम योगी की रैलियां हुई थीं. यह सभी चारों सीटें भाजपा प्रत्याशियों ने जीती हैं.
दोनों राज्यों में सीएम योगी का जलवा दिखा. उन्होंने अपने भाषणों में हिंदुत्व पर जोर दिया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सीएम योगी ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे मुद्दों को उठाकर भाजपा के पक्ष में व्यापक माहौल तैयार किया. जिसका असर चुनावी परिणामों में स्पष्ट दिख रहा है.
खूब रही CM योगी की रैलियों की डिमांड
सीएम योगी की हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में खूब डिमांड रही. यही कारण है कि वह एक दिन में तीन से चार रैलियों को संबोधित करते थे. सीएम योगी की रैलियों में उमड़ती भीड़ और उत्साह देखकर भाजपा कार्यकर्ता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे.
हरियाणा की इन 14 सीटों पर हुईं सीएम योगी की रैलियां
सीएम योगी ने हरियाणा के की जिन 14 विधानसभा सीटों पर रैलियां कीं, उनमें नरवाना, पंचकुला, फरीदाबाद एनआईटी, कलायत सीट, सफीदो, हांसी, शाहबाद, नारनौंद, अटेली, बवानी खेड़ा, जगाधरी, रादौर, राई और संध का नाम शामिल है. इन सीटों में से अगर 5 विधानसभा सीट (पंचकुला, कलायत, शाहबाद, नारनौंद और जगाधरी) को छोड़ दें तो अन्य सभी 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में CM योगी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘खट-खटाखट वाले सफा-चट हो चुके हैं’
जम्मू कश्मीर में CM योगी का रहा 100 का स्ट्राइक रेट
जम्मू कश्मीर की 4 विधानसभा सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार किया था. इनमें कठुआ, आरएस पुरा साउथ, रामगढ़ और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों का नाम शामिल है. इन सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.