Haryana Assembly Election Results: हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है. 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस गठबंधन को 37 सीटें मिली हैं. हालांकि, भाजपा ने प्रदेश में बहुमत भले ही हासिल कर लिया हो लेकिन सीएम नायब सिंह सैनी के 8 मंत्री चुनाव हार गए हैं.
यह 8 मंत्री हारे चुनाव
सैनी सरकार के जो 8 मंत्री चुनाव हारे हैं, उनमें थानेसर विधानसभा सीटे से चुनाव लड़ रहे सुभाष सुधा, नूंह से चुनाव लड़ रहे संजय सिंह, अंबाला सिटी से चुनाव लड़ रहे असीम गोयल, हिसार से चुनाव लड़ रहे कमल गुप्ता, जगाधरी से चुनाव लड़ रहे कंवर पाल, लोहारू से चुनाव लड़ रहे जेपी दलाल, नांगल चौधरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभे सिंह यादव, रानियां विधानसभा सीट से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP बहुमत की ओर, जम्मू कश्मीर में भी बदला माहौल, जानिए 2 राज्यों का विधानसभा चुनाव परिणाम
2 मंत्रियों ने बचाई लाज
सैनी सरकार के जिन 2 मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है, उनमें पानीपत ग्रामीण सीट से राज्यमंत्री महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ सीट से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का नाम शामिल है. इन दोनों मंत्रियों ने विकास कार्य पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है.
मंत्रियों को किसने हराया चुनाव
थानेसर से बीजेपी प्रत्याशी व शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा चुनाव हार गए. उन्हें कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने 3 हजार से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराया. जगाधरी सीट से लड़ रहे कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर कांग्रेस के अकरम खान से 7 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हारे. सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री अभे सिंह यादव नांगल चौधरी से विधान सभा चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें कांग्रेस की मंजू चौधरी से 6 हजार से शिकस्त दी.
इसी प्रकार से अंबाला सिटी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री असीम गोयल भी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह से 11,131 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए. लोहारू से चुनाव लड़ रहे हरियाणा के वित्त मंत्री जय प्रकाश दलाल कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरतिया से 792 वोट के मामूली अंतर से चुनाव हारे. स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता हिसार सीट से चुनाव लड़ रहे थे उन्हें भी निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल के हाथों 18,941 वोटों के पड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संजय सिंह नूंह सीट से हार गए. उनकी जमानत भी जब्त हो गई. नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने बड़ी जीत दर्ज की. वहीं भाजपा से बागी होकर रानिया सीट से चुनाव लड़ रहे रणजीत चौटाला भी चुनाव हार गए. रानिया इनेलो के अर्जुन चौटाला ने जीत दर्ज की. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सर्व मित्र रहे. वहीं, पंचकूला से चुनाव लड़ रहे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी अपनी सीट नहीं बचा सके. उन्हें कांग्रेस के चंद्रमोहन बिश्नोई ने 1,997 मतों से चुनाव हराया.