गोंडा: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के नतीजे लगभग आ चुके हैं. प्रदेश में 49 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. जबकि 36 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आगे हैं. जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 6,015 वोटों ने अपने निकटतक प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी. विनेश की इस जीत पर जब पत्रकारों ने पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कम के मेरे नाम में इतना दम है कि वो (विनेश फोगाट) मेरा नाम लेकर चुनाव जीत गईं.
#WATCH गोंडा, उत्तर प्रदेश: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम… pic.twitter.com/DwGdIJIFbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
पत्रकारों ने पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह से पूछा की आप का नाम लेकर विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ा. इस पर बृज भूषण शरण सिंह से कहा कि कम से कम हमारे नाम में इतना दम है कि वह मेरा नाम लेकर चुनाव जीत गईं. इसका मतलब मैं महान हूं. विनेश की जीत पर सवाल उठाते हुए पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि वह तो चुनाव जीत गईं. लेकिन हुड्डा साहब का क्या होगा? प्रियंका गांधी का क्या होगी? राहुल बाबा का क्या होगा? कांग्रेस तो चुनाव हार गई. आगे बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि वह (विनेश फोगाट) जहां-जहां जाएंगी वहां सत्यानाश ही होगा.
बता दें कि कांग्रेस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीटे से चुनावी मैदान में उतारा था. यहां से वह 6,015 वोटों के अंतर से चुनाव जीत चुकी हैं. फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी को शिकस्त दी है. विनेश फोगाट को जहां कुल 65080 वोट मिले. वहीं, योगेश बैरागी 59,065 वोट हासिल करने में सफल रहे.