बहराइच- जनपद में लोग कई महीनों से जंगली जानवर का आतंक झेलते आ रहे हैं. यहां आदमखोर भेड़िये, खूंखार तेंदुए और शिकारी सियार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती रात सोमवार को एक बार फिर महसी गांव में जंगली जानवर ने धावा बोल दिया. इस जंगली जानवर ने घर के आंगन में सो रही मां के साथ बच्ची पर हमला कर दिया. इसी बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनते मां सहित परिवार के अन्य लोग जग गए. जंगली जानवर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. वहीं घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
हरदी थाना क्षेत्र के महसी गांव निवासी रामपाल की बेटी अंजू जिसकी उम्र महेज 7 वर्ष है, वो अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी. तभी अंधेरा देखकर एक जंगली जानवर वहां पहुंचा और उस बच्ची पर हमला कर उसे बाहर ले जाने लगा. तभी बच्ची की चीख सुनकर मां और परिजन समेत गांव के लोग जग गए. जैसे जंगली जानवर ने सबी आवाज सुनी उसी बीच वह बच्ची को छोड़कर गन्ने के खेतों में होकर जंगल की तरफ भाग गया.
इधर बच्ची को बुरी तरह घायल अवस्था में लेकर पिता रामपाल सीएचसी पहुंचे, जहां से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्ची को जंगली जानवर ने गले और पैर में बुरी तरह से नोच डाला था. वहीं पिता रामपाल ने बताया कि उनकी बच्ची पर हमला एक आदमखोर भेड़िये ने किया है.
इस मामले को सुनकर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ने भेड़िये के हमले से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कुत्ते ने हमला किया है. स्लाइवा जांच के लिए बरेली भेजा गया है. इससे पता चल जाएगा की किस जानवर ने हमला किया है.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में हैवानियत, छात्रा को अगवाकर ले गए जंगल और फिर ऐसिड डालकर बिगाड़ा चेहरा