लखनऊ: उत्तर प्रदेश से दक्षिणी पश्चिमी मानसून धीरे-धीरे अरब सागर की ओर अग्रसर हो रहा है. जब की पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा ले चूका है. लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून अभी भी अपना आशियाना बनाये हुए है, जिस के कारण अभी भी कुछ शहरों में बारिश के साथ तेज हवांए भी चल रही हैं. आज मंगलवार को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट: मौसम विभाग ने मंगलवार को सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, जौनपुर, आजमगढ़, रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 13.6 के सापेक्ष 1.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 89% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 16.3 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 84% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.7 के सापेक्ष 0.1 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है. पिछले 24 घंटे में कानपुर नगर, कानपुर देहात, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, लखनऊ में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सोमवार को आसमान साफ रहा, दिन में बादलों की आवाजाही रही. शाम के समय कुछ इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. बादल छाए रहने तथा हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में विशेष वृद्धि नहीं हुई. अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ताजनगरी आगरा रहा सबसे गर्म: पिछले 24 घंटे में आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें:‘ राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करनी पड़े तो यह धर्म सम्मत है’, CM योगी का बड़ा बयान
यूपी का मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद धीरे-धीरे दक्षिणी पश्चिमी मानसून अरब सागर की ओर बढ़ जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम शुष्क हो जाएगा. आने वाले 5 दिन तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.