अयोध्या: 500 वर्षों बाद अयोध्या की यह पहली दीपावली होगी, जब रामलला अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इसी को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर को 50 कुंतल फूलों से सजाने की तैयारी कर रहा है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि 50 कुंतल फूलों से राममंदिर व पूरे परिसर को दिव्यता के साथ सजाया जाएगा. साथ ही राम मंदिर परिसर में 2 लाख दीप भी जलाए जाएंगे. जबकि मंदिर परिसर और सभी घाटों पर जलाए जाने वाले दीपों की संख्या 27 लाख हो जाएगी. जो अपने आप में नया कीर्तिमान होगा. जिसे विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा.
रामलला पहनेंगे विशेष पोशाक
दीपावली के अवसर पर रामलला विशेष पोशाक धारण करेंगे. जिसको लेकर मंदिर ट्रस्ट तैयारी करने में जुटा हुआ है. ट्रस्ट की योजना दीपावली के दिन अयोध्या को द्वापरकाल की अयोध्या की तरह सजाना है. ताकि भगवान राम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण के अयोध्या आगमन वाले दृश्य जीवंत हो उठें. इसको लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद ही डासना देवी मंदिर में मिलेगा प्रवेश, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
चाइनीज लाइटों का होगा बहिष्कार
राममंदिर सहित पूरी अयोध्या को दीपों के साथ-साथ लाइटों और झालरों से सजाया जाएगा. इसको देखते हुए अयोध्या के सभी 55 घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. 40 लाख रुई की बाती व 27 लाख मिट्टी के दीप की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही लेजर लाइटों, छालरों को भी लगाया जाएगा. इस मामले पर जानकारी देते हुए चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट चाइनीज लाइटों और झालरों का प्रयोग नहीं करेगा.