गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के बयान के बाद पश्चिम यूपी में तनाव बढ़ गया है. जिसको देखते हुए पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होने के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि शनिवार को उपद्रवियों ने डासना देवी मंदिर के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए अराजकता फैलाई थी. जिसके बाद धाम के बाहर चारों ओर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
हंगामे के दौरान, मंदिर में मौजूद डॉ उदिता त्यागी ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, साथ ही फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ लोगों को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्जकर लिया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मंदिर के बाहर हुए हंगामे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि शहर में बीएनएस की धारा 163 लागू है. इस दौरान जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच, शहर में दुर्गा पूजा और रामलीला कार्यक्रम के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी है.