मुजफ्फरपुर- जिले के महावीर चौक स्थित स्वरूप मार्केट के एक प्लाजा में बीते सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने रेड मारी. जहां के दो कैफे में रेड के दौरान 30-40 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकांश युवक और युवतियां कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं. इतना ही नहीं रेड के दौरान इनके पास से बीयर की बोतलें और अन्य नशीले पदार्थों के साथ आपत्तिजनक समान भी बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, अवैध रूप से चल रहे इन कैफे में अनैतिक कार्य कराए जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर मौजूद कैफे के संचालक, युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रशासन की टीम को इन कैफे से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने ये भी बताया, महावीर चौक स्थित एक मार्केट में पैसे की आड़ में गलत कामों को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, छापेमारी की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
दरअसल ये कैफे पिछले कई सालों से चल रहे थे. वहीं इस रेड के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी वहां पहुंचकर सभी खाद्य पदार्थों के सैम्पल ले लिए हैं. इतना ही नहीं इन दोनों कैफे का कोई खाद्य सुरक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. जिसके चलते इन दोनों कैफे को सील करने की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीतापुर रोड स्थित गोदरेज गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी