लखनऊ: सीएम योगी ने गाजियाबाद स्थित डासना देवी धाम के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के बयान के बाद हो रहे उपद्रव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि विरोध के नाम पर अराजकता फैलाई जाए. सीएम योगी ने कहा सभी धर्मों के महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के साथ-साथ अराजकता को भी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आज सोमवार को सीएम योगी मे आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजान करने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि सभी धर्मों, पंथों और संप्रदायों का सम्मान होना चाहिए. लेकिन इसके लिए किसी को बाध्य भी किया जा सकता है और न ही किसी पर अपना धर्म जबरन थोपा जा सकता है.
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी की भी आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी. लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता को भी नहीं बर्दाश्त किया जा सकता. जो विरोध करने के नाम पर अराजकता फैलाएगा, तोड़फोड़ करेगा, अगजनी करेगा तो सरकार इसे कतई स्वीकर नहीं करेगी. ऐसा दुस्साहस करने वाले को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों को योगी सरकार ने दिए 38 लाख…. 5 बीघा जमीन और पक्का घर के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं!
दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारों को देखत हुए सीएम योगी ने पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम योगी सभी जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा है. साथ ही उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के भी निर्देश जारी किए हैं. जिससे सुरक्षा के वातावरण में सभी हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहर मना सकें.