लखनऊ; यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अगस्त माह में 5 चरणों में संपन्न हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही जारी होगा. इसको लेकर शुक्रवार को सीएम योगी ने पुलिस व यूपी पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड (UPPBPB) के अधिकारियों साथ बैठक की. सीएम योगी ने अक्टूबर के अंत तक परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है. सीएम योगी के कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से इसको लेकर एक पोस्ट की कई है. पोस्ट के साथ शेयर की गई फोटो में सीएम योगी डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही पोस्ट में लिखा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है.
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें।
रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/WRb8bIyw2Z
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 4, 2024
32 लाख अभ्यर्थियों ने दी है भर्ती परीक्षा
बता दें कि करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी है. भर्ती परीक्षा 5 चरणों में आयोजित हुई थी. पहला चरण 23 अगस्त, दूसरा चरण 24 अगस्त, तीसरा चरण 25 अगस्त, चौथा चरण 30 अगस्त, पांचवा व अंतिम चरण की परीक्षा 31 अगस्त को संपन्न कराई गई थी. इस दौरान प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी.
यह भी पढ़ें: अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से CM योगी ने की मुलाकात, कहा-‘अश्वस्त रहें…न्याय मिलेगा’
60 हजार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से करीब 32 लाख अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. अब इन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. सीएम योगी के निर्देशानुसार अक्टूबर माह के अंत तक UPPBPB को परीक्षा परिणाम घोषित करना है.