Haryana Assembly Election; हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त होगी. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रस के बीच माना जा रहा है. वहीं, बसपा-इनेलो गठबंधन और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की मौजूदगी से कई विधानमसभा सीटों पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा में सुबह11 बजे तक 22.70% वोटिंग हुई है. प्रदेश की सभी 90 सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है. कई सीटों पर चर्तित प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने के चलते लोगों की नजर उन सीटों पर बनी हुई है.
हरियाणा की चर्चित विधानसभा सीटें
हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच जिस सीटों की चर्चा सबसे अधिक है उनमें सबसे पहला नाम लाडवा विधानसभा क्षेत्र से आता है, यहां से हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, हरियाणा की राजनीति का चर्चित चेहरा माने जाने वाले गोपाल कांडा सिरसा सीट से, भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हिसार से, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी-सांपला-किलोई सीट से, महिला पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से, हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला भाजपा से बागी होकर रानिया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
इन दिग्गजों ने किया मतदान
सीएम नायब सिंह सैनी ने वोट डालने के बाद किया बड़ा दावा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब तक कई दिग्गजों ने मतदान किया है. लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में हवा भाजपा के पक्ष में है. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है. साथ ही लाडवा में बड़े अंतर से कमल खिल रहा है.
#WATCH लाडवा: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “हवा भाजपा के पक्ष में है, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है और लाडवा में बड़े अंतर से कमल खिल रहा है… कांग्रेस को सपना देखने से कोई नहीं रोक सकता, उन्होंने… pic.twitter.com/Z7I4heP21S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिवार सहित किया मतदान
हरियाणा के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उनके पुत्र व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह संविधान बचाने का भी चुनाव है. हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है. अब भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है. इस दौरान उन्होनें INLD और JJP पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां भाजपा की B टीम हैं.
#WATCH रोहतक, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “…पिछली बार इन्होंने(भाजपा) हरियाणा में नारा दिया था 75 पार, लेकिन वह 40 पर रुक गया। आज वे 50 की बात कर रहे हैं लेकिन इस बार कितने पर रुकेंगे यह देखना है… यह संविधान बचाने का भी चुनाव… pic.twitter.com/M605ma9RRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने डाला वोट
हरियाणा के पूर्व सीएम व INLD के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में INLD की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से INLD प्रत्याशी आदित्य चौटाला बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे.
#WATCH सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, “INLD हरियाणा में सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से INLD उम्मीदवार) यहां से अच्छे अंतर से जीतेंगे।”#HaryanaElections pic.twitter.com/izTjEAdHCT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
;
यह भी पढ़ें; हरियाणा में CM योगी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘खट-खटाखट वाले सफा-चट हो चुके हैं’