मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर बीती रात को प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 लोगों से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल लोगों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आज सुबह तक इस हादसे का बचाव व राहत कार्य चलता रहा.
बात दें, कल रात करीब 1 बजे प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछवां थाना इलाके के कटका गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी की 10 लोगों से अधिक की मौके पर ही मौत हो गई. हाइवे पर लाशों का ढेर लग गया. हादसे के दौरान मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. कुछ लाशों को तो राहत व बचाव कार्य के दौरान नाली से निकालना पड़ा. इस हादसे के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. बाद में वहां पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि, हादसे से पहले ट्रक चालक को चंद सेकंड की झपकी आई थी. जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हादसे में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. इसी के साथ सभी मृतकों के परिजनों को सीएम सहायता राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी गई है. वहीं, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री कोष से भी 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार… पहले गोल्फ स्टिक से मारा, फिर छोड़े महिलाओं पर कुत्ते