अमेठी: जिले में शिक्षक और उसकी पत्नी व दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी चंदन वर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. उसके दाएं पैर में गोली लगी है. पुलिस ने चंदन को दिल्ली जाने के क्रम में जेवर टोल प्लाजा से शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे पिस्टल बरामद करने के लिए साथ लेकर गई थी. तभी उसने दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
सुबह 4 बजे साथ लेकर गई थी पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार, आरोपी चंदन वर्मा ने जिस पिस्टल से हत्या की गई थी, उसे बरामद करने के लिए पुलिस चंदन को अपने साथ मोहनगंज थाना क्षेत्र लेकर गई थी. सुबह करीब 4 बजे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम के साथ मौजूद एसआई मदन कुमार की चंदन ने पिस्टल छीनकर फायरिंग करने की कोशिश. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो चंदन के दाए पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
खुद को भी गोली मारने का किया था प्रयास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान चंदन ने कबूल किया है कि उनसे टीचर उसकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद, खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया था. लेकिन वह मिस हो गई. हत्या करने के बाद चंदन वर्मा छत से कूद कर फरार हो गया था.
डेढ़ साल से चंदन और शिक्षक की पत्नी का था संबंध
एनकाउंटर से पहले शुक्रवार की रात 11 बजे अमेठी एसपी अनूप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए खुलास किया कि एसटीएफ की टीम ने आरोपी चंदन वर्मा को जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया. वह बस में बैठकर प्रयागराज से दिल्ली जा रहा था. तभी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी अनूप सिंह ने बताया कि चंदन ने कबूल किया है उसके और शिक्षक की पत्नी के बीच डेढ़ साल से संबंध थे. लेकिन बीते 2 महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह वह बेहद परेशान था. इस बीच वह गुरुवार की शाम शिक्षक के घर पहुंचा और जो भी सामने आया उसे गोली मारते चला गया. जिससे शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चियों की मौत हो गई.