ग्वालियर; भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके पूर्व शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर दतिया स्थित राजराजेश्वरी देवी मां पीतांबरा की शरण में पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की।
भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर शुक्रवार को दतिया स्थित शक्ति पीठ मां पीतांबरा देवी के दरबार पहुंचे। इस दौरान वह पीला कुर्ता और सफेद धोती पहने नजर आए।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर आकाशदीप पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर हुए मंत्रमुग्ध, धाम की दिव्यता देख कही यह बात!
गौतम गंभीर ने मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। वह करीब आधा घंटा मंदिर प्रांगण में रुके। इसके बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।