गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला गांव से फैक्ट्री में काम करने गई 55 वर्षीय महिला का शव पास के खाली पड़े मैदान से बरामद हुआ है. महिला से शरीर पर कई तरह से चोट के निशान भी मिले हैं और साथ ही उसके कपड़े भी फटे और आधे अंग पर मिले हैं. जिससे ये माना जा रहा है कि पहले महिला के साथ बलात्कार की कोशिश कि गई फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
परिजनों ने इस बात कि जानकारी पुलिस को बीते गुरुवार को ही दे दी थी. लेकिन उसके बावजूद पुलिस त्वरित कार्रवाई न करते हुए हिला हवाली दिखाई. पुलिस ने इस बात को आखिर क्यों एक दिनों तक दबा कर रखा? क्या ये कोई सोची-समझी साजिश थी. वहीं परिजनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर गुस्सा व्यक्त करते हुए शव को उठने नहीं दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों सहित गांव के लोगों को शांत कराया. इसी के साथ हत्या की घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्रनाथ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात करते हुए कहा कि मामले कि जांच करके हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.
वहीं, एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि सुनील त्यागी अपने परिवार के साथ ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला गांव में रहते हैं और वह हापुड़ में प्रॉपर्टी की देखरेख का काम करते हैं. उनके परिवार में पत्नी संगीता के साथ उनके दो बेटे मनीष और मोहित हैं. मोहित अपनी माँ के साथ गांव में और मनीष दिल्ली में रहता है. सुनील ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करती थी. रोज की तरह संगीता गुरुवार को भी सुबह फैक्ट्री के काम के लिए घर से निकली लेकिन रात को वापस घर नहीं आई. परिवार के साथ गांव वालों ने उसे हर जगह तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. उसके बाद परिवारजनों ने पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इसके बाद शुक्रवार की सुबह कुछ गाँव वाले जंगल की ओर जा रहे थे. तभी उन्होंने एक खाली मैदान पर महिला का शव पड़ा देखा. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद शव की पहचान संगीता के रूप में हुई. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच करने लगी. इसके बाद पुलिस जैसे ही शव को उठाने लगी तो परिजन इसका विरोध करने लगे और सक्त कार्यवाही के साथ इस घटना को किसने अंजाम दिया इसका जल्द से जल्द पता लगाने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें: कानपुर: बूढ़े से जवान करने के नाम पर की ठगी, इजरायल की इस मशीन को लेकर दे रहे थे झांसा