अमेठी; जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शिक्षक, उसकी पत्नी और 2 बच्चियों की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है. इस बात का खुलासा मामले में पहले से ही संदिग्ध चंदन वर्मा के सोशल मीडिया स्टेटस से हुआ है. कहा जा रहा है कि जांच में पुलिस को पता चला है कि 12 सितंबर को आरोपी चंदन वर्मा ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था, जिसमे लिखा था ‘5 लोग मरेंगे’.
अवैध पिस्टल से की हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक शिक्षक की पत्नी पूनम और आरोपी चंदन वर्मा के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी चंदन वर्मा गुरुवार को हत्या की वारदात को आंजाम देने से पहले अहोरवा भवानी धाम दर्शन करने गया था. यहां से वह अपनी बुलेट पर सवार होकर शिक्षक सुशील कुमार के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर स्थित घर पहुंचा. जहां उसने पहले दरवाजा खटखटाया और फिर 32 बोर की अवैध पिस्टल से शिक्षक सुशील कुमार, उनकी पत्नी पूनम, 4 वर्षीय बेटी लाडो व डेढ़ साल की बेटी सृष्टि की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस को आरोपी चंदन वर्मा के सोशल मीडिया स्टेटस ‘पांच हत्याएं होंगी’ से इस बात का भी संदेह है कि 4 लोगों की हत्या करने के बाद वह खुद को भी गोली मारना चाहता था. हालांकि, हत्या करने के बाद वह घटना स्थल से फरार हो गया था.
चंदन वर्मा ने 4 लोगों की हत्या करने के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृत शिक्षक को 1 गोली, पत्नी पूनम को 2 गोली व दोनों बच्चियों को 1-1 गोली लगी हैं. साथ ही पुलिस को घटना स्थल से कई खोखे भी बरामद हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम उससे किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है शीघ्र ही पुलिस इस घटना का खुलासा करेगी.
मृतक शिक्षक की सास ने चंदन पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक शिक्षक की सास ने आरोपी चंदन वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि चंदन उनकी बेटी को परेशान किया करता था. वह गांव में कहता रहा था कि वह पूनम की हत्या कर देगा.