बिजनौर- जिले में नवरात्र के पहल दिन ही कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. जिनमें से कई लोगों को पास के अस्पताल और जिनकी तबीयत ज्यादा गंभीर थी उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना चांदपुर व स्याऊ गांव की है.
बता दें, नवरात्र व्रत की वजह से लोगों ने यहां की दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था. जिसके बाद उसकी पकौड़ी और पूरि बनाकर खाने के बाद ही उन लोगों की लगभग ढाई घंटे के बाद ही तबीयत खराब होना शुरू हो गई, जिसमें लोगों को उल्टी, पेट दर्द के साथ चक्कर आना शुरू हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.
स्याऊ गांव के निवासी दीपांशु ने बताया, खाना खाने के कुछ देर बाद ही घर में सबकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई. तबीयत इतनी बिगड़ गई कि घर के 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसी के साथ वहां अखिलेश ने भी कहा कि उनके परिवार के साथ भी यही हुआ है. कुट्टू का आटे खाने के बाद उनके घर के लोगों की भी तबीयत खराब होना शुरू हो गई थी, जिसके बाद उनके परिवार जन को भी अस्पताल ले जाना पड़ा.
वहीं, इस घटना के बाद डीएम अंकित अग्रवाल ने सीएचसी पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि रोगियों की संख्या सौ सवा सौ है, जिन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है. इस मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
यह भी पढ़ें: जनता दर्शन में सीएम योगी ने दिया आश्वासन, कहा इलाज का खर्च अब सरकार देगी