अमेठी; जिले में दलित शिक्षक…उसकी पत्नी व दो बच्चियों की हत्या से सनसनी फैल गई है. अज्ञात हमलावारों ने शिक्षक सहित उसके पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इस घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने अमेठी हत्याकांड हत्याकांड को लेकर एक्स पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक है. सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें.
यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2024
मायावती के साथ सपा ने भी हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. सपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि यूपी में घर के अंदर भी परिवार सुरक्षित नहीं हैं, जंगलराज चरम पर है ! अमेठी में बदमाशों द्वारा शिक्षक दंपति और उनके बच्चों की घर में घुसकर हत्या, अत्यंत शर्मनाक घटना है.
एक्शन में सीएम योगी
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा सख्त रहने वाले सीएम योगी ने अमेठी की घटना को बेहद गंभीरता से लिए है. उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही है. घटना के बाद मौके पर कई बड़े प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई हैं. हत्याकांड का खुलासा और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.