नोएडा- नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है. यहां की पुलिस ने एक ऐसी महिला को पकड़ा है जो खुद को बड़ा अधिकारी बताकर पुलिस कर्मचारियों को डराती और धमकाती थी. ये काम ये महिला बीते कई दिनों से कर रही थी. ये महिला स्पूफ कॉल तकनीक का प्रयोग करके पुलिस कर्मचारियों का सीयूजी (CUG) नंबर को डिस्प्ले करके कॉल करती थी, उसके बाद पुलिस कर्मचारियों को धमकी देती थी.
पुलिस के मुताबिक, ये महिला PORTSIP ऐप का प्रयोग करके स्पूफ कॉल करती थी. इतना ही नहीं वह अन्य ऐप का प्रयोग करके अपनी आवाज को पुरुष अधिकारी की आवाज में बदलकर पुलिस कर्मचारियों से बात करती थी. पुलिस ने ये भी बताया, ये महिला कई पुलिस कर्मियों को अलग- अलग तरह कि रोज धमकी देती थी. जिसके बाद से ही इसकी छानबीन शुरू की गई और बीते बुधवार को इसे नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया.
धमकी देने वाली महिला का नाम जोया खान है. ये महिला खुद को फर्जी IAS, IPS और IFS अधिकारी बताती थी और पुलिस कर्मचारियों पर दवाब बनाकर उनसे काम करने को कहती थी. इतना ही ये महिला पहले भी कई बार जेल जा चुकी है. इस महिला की छानबीन पुलिस काफी दिनों से कर रही थी लेकिन बीते बुधवार को ग्रेटर नोएडा के थाना 142 की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: बेहद शर्मसार.. एक बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को चंद पैसों के लिए कि बेचने की कोशिश