मिर्जापुर : जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जानकारी के अनुसार देर रात जीटी रोड पर भदोही जिले से बनारस जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि रात करीब एक बजे मिर्जा मुराद कंछवा बॉर्डर पर सड़क हादसे की सूचना मिली कि भदोही से बनारस की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मारी है। सूचना मिलने के बाद हम लोग वहां पर पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। जिनमे से 13 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। यह सभी 13 लोग भदोही जिले में मजदूरी करते थे। FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर कुछ फीट ऊपर उछल गया। जिसके बाद ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ लोगों की तो मौत नाले में दबने से हो गई।
यह भी पढ़ें: UP- प्रताड़ना के वो चार घंटे… डिजिटल अरेस्ट, जाने आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे हो गई शिक्षिका की मौत
मृतकों के नाम : इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनका नाम भानु प्रताप उम्र (26) वर्ष, अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) है।
यह लोग हुए घायल : जमुनी उम्र (26) वर्ष , आकाश (18) और जय (40) वर्ष के हैं।
UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार उपचार के निर्देश दिए हैं ।