अमेठी: यूपी के अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फैल गई. हत्या की वारदात अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहोरवा भवानी चौराहे की है. यहां शिक्षक सुनील कुमार अपनी पत्नी पूनम भारती और 2 बच्चियों के साथ किराए के घर में रहते थे. गुरुवार 3 (अक्टूबर) की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर चारों की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की घर के अदंर पति, पत्नी और 2 बच्चियों की लाशें बिखरी हुई पड़ी हैं.
मृतक 35 शिक्षक सुनील कुमार रायबरेली जिले के जगतपुर गांव का रहने वाले थे. वर्तमान में वह नहौना कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे. जिसके चलते वह अपने पूरे परिवार पत्नी और 2 बच्चियों के साथ अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर स्थित एक किराए के घर में रहते थे. लेकिन, गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे अज्ञात हमलावारों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 वर्षीय बेटी लाडो व डेढ़ साल की बेटी सृष्टि की गोली मारकर हत्या कर दी.
रायबरेली में रहते हैं मृतक शिक्षक के परिजन
मृत शिक्षक सुनील कुमार रायबरेली जिले के जगतपुर गांव के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम रामगोपाल है. सुनील कुमार के बड़े भाई परिवार सहित मुंबई में रहते हैं. जबकि वह अमेठी जिले के नहौना कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे.
शिक्षक की पत्नी ने चंदन वर्मा के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
बीते 18 अगस्त को मृत शिक्षक की पत्नी पूनम भारती ने चंदन वर्मा नाम के एक व्यक्ति पर अश्लील हरकत, मारपीट करने व एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. पूनम भारती ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि वह अपने पति सुशील कुमार के साथ रायबरेली के सुमित्रा अस्पताल गई थीं. तभी चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति ने उनके साख अश्लील हरकत की.
जब पति सुशील कुमार ने इसका का विरोध किया तो उसने उन्हें थप्पड़ मारे और जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. पूनम भारती ने अपनी तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया था कि अगर भविष्य में उनके या परिवार के साथ कोई घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा ही होगा. हालांकि, यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने चंदन वर्मा का 151 में चालान कर दिया था.
मौके पर पहुंचे कई अधिकारी
एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या होने के बाद प्रदेश में सनसनी फैल गई. सीएम योगी ने स्वयं घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बाद में अमेठी एसपी अनूप कुमार सिंह और डीएम निशा अनंत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बाद आईजी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार और एडीजी जोन लखनऊ एसबी सिरोड़कर ने घटनास्थल पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया.
घटना पर क्या बोले अधिकारी?
4 लोगों की हत्या मामले पर जानकारी देते हुए आईजी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारी फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि घर में कोई जबदस्ती नहीं घुसा है. उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा या तो पहले से ही खुला था या फिर किसी ने खोला था. उन्होंने बताया कि पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
चंदन वर्मा की तलाश में जुटी पुलिस
अमेठी पुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे चंदन वर्मा का हाथ हो सकता है. क्योंकि पहले ही पूनम भारती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. साथ ही उससे अपनी जान को खतरा बताया था. फिलहाल मृतक शिक्षक सुशील कुमार के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चंदन वर्मा के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश तेज कर दी है. हालांकि, पुलिस हत्या को कई और एंगल से भी जोड़कर जांच कर रही है.